Black hole

                            The Black Hole
          हिंदी मे जाने ------
 
Black hole क्या हैं - हमें लगता की black hole एक गड्डा हैं जो दूसरी दुनिया मे हमें ले जाता हैं | या black hole मे जाने पर समय धीमा हो जाता हैं | या( parallel Universe)जैसा कुछ होगा |
पर ये अवधारणाये गलत हैं |
   
   कैसे बनता है ( black hole ) - हमारे ब्रह्मांड में कई आकाशगंगा आए हैं आकाशगंगा में कई सौरमंडल है और इन सौर मंडलों में कई सारे ग्रह उपग्रह उल्कापिंड इत्यादि धूल कण वायु तथा इसमें एक ऑब्जेक्ट तारा होता है यह तारा हमें प्रकाश देता है जैसे हमारे सौरमंडल के लिए सूर्य एक तारा है प्रकार जब कोई तारा खत्म होने वाला होता है तब उस तारे की ऊर्जा खत्म हो जाती है इस घटना को हम सुपरनोवा कहते हैं सुपरनोवा से उत्पत्ति हुई नए काले तारे अंधेरे तारे की जो तारा एक महा दानव बन कर हमारे सामने आया इसे हम black hole नाम से जानते हैं ब्लैक होल की ग्रेविटी दिन प्रतिदिन बढ़ती जाती है
  क्या होता है black hole के अंदर - किसी ब्लैक होल के पास से जब कोई ऑब्जेक्ट गुजरता है तब उस ब्लैक होल की ग्रेविटी उसे अपनी ओर खींचती है अपने अंदर समा लेती है और उस ऑब्जेक्ट का द्रव्यमान ब्लैक होल के द्रव्यमान में जुड़ जाता है इस प्रकार यह छोटा दानव धीरे-धीरे बड़ा होता रहता है इस प्रकार एक बड़े ब्लैक होल की उत्पत्ति होती है किसी ऑब्जेक्ट को यह अपने अंदर लेता है कहीं और नहीं जाता ना ही किसी दूसरी दुनिया में जाता है वह इसी के अंदर रह जाता है अनंत समय के लिए
 धन्यवाद दोस्तों यह मेरा पहला ब्लॉग है तो इसे लाइक व कमेंट जरूर करें

Comments

Post a Comment

Popular Posts